सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश, पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की मांग की

Author

Categories

Share

कौशाम्बी: ग्राम सैदनपुर, थाना मंझनपुर के निवासी धर्मवीर सरोज ने मीडिया के माध्यम से सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। धर्मवीर ने आरोप लगाया है कि उनके गांव के कुछ दबंग व्यक्ति सरकारी आम रास्ते पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

धर्मवीर का कहना है कि उनकी भूमिधरी आराजी सं. 347 के पश्चिम में स्थित पक्की सड़क के पास विपक्षीगण, जिनमें सूरजपाल, राजेश और बच्चालाल शामिल हैं, जबरन निर्माण कर रहे हैं। धर्मवीर ने बताया कि 5 जुलाई 2024 को सुबह लगभग 5 बजे ये लोग फावड़े और कुदाल लेकर आए और सरकारी रास्ते पर नींव खोदने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो विपक्षीगण ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

धर्मवीर ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया। हालांकि, विपक्षीगण ने फिर से धमकी दी कि वे जल्द ही और लोगों के साथ आकर निर्माण पूरा करेंगे। धर्मवीर ने बताया कि हल्का लेखपाल की रिपोर्ट में भी अवैध अतिक्रमण की पुष्टि की गई है, फिर भी दबंगों द्वारा बार-बार कब्जा करने की कोशिशें जारी हैं।

धर्मवीर ने जिलाधिकारी और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की है कि न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे के दौरान किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को रोका जाए और उनकी भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो उनकी और ग्रामीणों की बड़ी क्षति होगी और उनका आवागमन बाधित हो जाएगा।

धर्मवीर ने सरकार से मांग की है कि उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि दबंगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा सके और उन्हें न्याय मिल सके।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Author

Share