अनूपशहर मदार गेट में श्री श्री 1008स्वामी दीनदयाल जी महाराज का मेला बड़े ही धूमधाम के साथ बनाया गया।

Author

Categories

Share

स्वामी दीनदयाल जी महाराज जी का मेला गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी लगाया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि रहे नगर पालिका परिषद बृजेश गोयल उर्फ बिरजू भैया।

जिसमें पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा वह पुलिस प्रशासन जगह-जगह पर अलर्ट रही।

स्वामी दीनदयाल जी की महाराज जी की मेले में घायल बाबा का डोला भी निकलता है।

मंदिर में खशरा की दवाई भी बटती है। यह बताते हैं लोगो का यह मानना है की खसरा की दवाई पीने से कभी भी स्वामी दीनदयाल जी महाराज की कृपया से
खसरा नहीं होता है।

स्वामी दीनदयाल जी बाबा के मंदिर में ताबीज भी वटते हैं वह ताबीज पहनने से कभी भी बुरी नजर नहीं लगती है।

जिसमें श्री रामचरितमानस रामायण ने अपना कैंप लगाया।
जिसमें उपस्थित रही ,इंद्रमणि वार्ष्णेय, प्रसून वार्ष्णेय, सौरभ गॉड, अशोक शर्मा, सचिन वार्ष्णेय सरस्वती टेलीकॉम,

यहां पर जगह-जगह पर बच्चों के खेल खिलौने वह खाने की दुकान भी लगती है

बड़ी ही धूमधाम के साथ श्री श्री 1008 स्वामी दीनदयाल जी महाराज का मेला मानाया गया।

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

Author

Share