भोपाल में टाइगर का आतंक, इस सड़क से न गुजरें, पन्ना में महिला को घसीट ले गया बाघ, सिवनी में अलर्ट जारी

Author

Categories

Share

भोपाल/पन्ना/सिवनी. टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाघ का आतंक छा गया है. खासकर, पन्ना, सिवनी और भोपाल में लोगों में बाघ की दस्तक को लेकर दहशत फैल गई है. पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ एक महिला को घसीट कर जंगल ले गया. यह हादसा रिजर्व के हिनौता गेट के पास हुआ. जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त महिला प्रतिबंधित क्षेत्र में चारा काट रही थी. बताया जा रहा है कि महिला हिनौता गांव की रहने वाली है. इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया. पन्ना टाइगर रिजर्व में इस तरह की यह घटना पहली बार घटित हुई है.

इसी तरह सिवनी के कुरई विकास खंड में भी टाइगर ने शख्स का शिकार किया. यह घटना वन ग्राम बावनथड़ी में हुई. इंसान का शिकार करने के बाद अब आदमखोर बाघ का मूवमेंट इलाके में जारी है. घटना के बाद से ही वन अमला मौके पर मौजूद है. वन विभाग की टीम चप्पे-चप्पे पर टाइगर की सर्चिंग कर रही है. बताया जाता है कि रेस्क्यू टीम को घटना स्थल के पास बाघ के आने और जाने के पग मार्क मिले हैं. ड्रोन और हाथियों की मदद से बाघ की सर्चिंग के प्रयास किए जा रहे हैं. वन विभाग का कहना है कि बाघ को देखते ही ट्रेंकुलाइज किया जाएगा.

राजधानी में भी दहशत
इधर, राजधानी भोपाल के मिंडोरा गांव से कलियासोत तक दो वयस्क बाघ घूम रहे हैं. यह पूरा इलाका बाघ विचरण क्षेत्र से सटा हुआ है. टाइगर मूवमेंट की खबर लगते ही वन विभाग अलर्ट हो गया है. जिला प्रशासन ने बाकायदा मुनादी करवाकर लोगों से सावधान रहने की अपील की है. स्थानीय लोगों को शाम के बाद जंगल की तरफ न आने की हिदायत दी गई है. लोगों को घर में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. जंगल से गुजरने वाली सड़क पर शाम 4 बजे से सुबह 8 बजे तक आवाजाही बंद कराई गई है.

Author

Share