श्रद्धालुओं से भारी मारुति ईको वैन में ट्रक ने मारी टक्कर, गैस लीकिज के 9 लोगों को आग में झुलसना पड़ा।

Author

Categories

Share

21 जुलाई 2024, अनूपशहर(बुलन्दशहर), रविवार सुबह 5 से 6 बजे के करीब, मारुति ईको वैन करके ड्राइवर के साथ जा रहे थे श्रद्धालु, अचानक मारुति वैन ड्राइवर ने किनारे में लगा दिए थे ब्रेक,
पीछे से आने वाले ट्रक ने अपना बैलेनस या कहें तो गाड़ी (ट्रक) पर नियंत्रण खो दिया और उसका वाहन बेकाबू हो गया, और किनारे खड़े ईको ड्राइवर में जाकर ठोंक दी,

CNG (सी.एन.जी.) गैस वाहन में लीकेज होने के कारण भीषण आग ने चिंगारी भर से ले लिया भयंकर रूप 5 बच्चों के साथ 4 महिलायें आग में झुलस गईं,

लोगों का कहना था कि झुलसते हुए लोगों को देख उनका कलेजा भी पसीज गया था, जैसे-तैसे वह श्रद्धालु वाहन से बाहर निकले और आसपास के व्यक्तियों से मदद की गुहार करने लगे, आसपास के लोगों ने तत्काल रूप से पुलिस वाहन आपातकालीन नंबर 112 पर संपर्क करके पुलिस की मदद से ट्रक ड्राइवर के खिलाफ आरोप लगाते हुए तहरीर दर्ज करने से पहले श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुँचाया,

और फिर तहरीर दर्ज कराई और श्रद्धालुओं के लिए अस्पताल वालों से बात करके उन्होंने कुछ मदद चाहिए हो तो बात दीजिएगा कहते हुए अपने घर को रवाना हो गए।
अस्पताल वाले कर्मचारियों ने उपचार चालू कर दिया था जैसे ही श्रद्धालु अस्पताल पहुँचे तब, थोड़ा साहस मिलने के बाद श्रद्धालुओं ने अपने घर के परिवारजनों को बुलाया और अब वह अस्पताल में अपने इंसाफ के लिए और अपने घावों के लिए जूझते हुए रिकवर हो रहे हैं।

घायलों के नाम :
मंजू (34) पत्नी हरि प्रसाद, रानी (45) पत्नी रणवीर, हिमांशु (12) पुत्र हरी प्रताप, पिंकी (24) पुत्री राहुल, मीनाक्षी (12) पुत्री देवेंद्र, सरिता (24) पुत्री देवेंद्र, मोहनी (8) पुत्री देवेंद्र, मुस्कान (5) पुत्री राहुल, राजबाला (60) पत्नी शिवराज सिंह

ई-खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी  की खबर।

Author

Share