रूद्रपुर : 24 जून 2024: रम्पुरा वार्ड नंबर 24 में रहने वाली एक विधवा महिला ने चौकी प्रभारी रम्पुरा रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर को एक गंभीर निवेदन पत्र प्रस्तुत किया है। पीड़ित महिला के अनुसार, आज शाम लगभग 7:30 बजे उसके घर में घुसकर राज, उसकी माँ परवेश्वरी, उसकी लड़की विनिता और डबला की बीवी ने एक राय होकर उस पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया।
महिला ने बताया कि हमले में उसका सिर फट गया और उसे चार टांके लगे हैं। हमला इतना गंभीर था कि वह बेहोश हो गई थी और हमलावर उसे अधमरा छोड़कर भाग गए। महिला की गर्भवती भाभी, निशा, को भी पेट में लात मारी गई जिससे उसकी स्थिति और गंभीर हो गई है।
महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है और उसने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने कहा कि वह एक विधवा महिला है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए तुरंत कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित महिला ने चौकी प्रभारी से निवेदन किया है कि वह और उसका परिवार खतरे में है तथा उनकी रक्षा की जाए अगर भविष्य में हमें कुछ होता है तो इसका जिम्मेवार उपरोक्त लोग होंगे तथा पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे न्याय दिलाया जाए। इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई आवश्यक है ताकि पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षित किया जा सके।
ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट