योगी सरकार में वीरेंद्र गुप्ता का हौसला बुलंद

Author

Categories

Share

योगी सरकार में भूमिया वीरेंद्र गुप्ता का हौसला रहा बुलंद वीरेंद्र गुप्ता को ना रहा सरकार की डर ना रहा पुलिस का डर नंद गोपाल नंदी का रिश्तेदार बताकर सरकारी जमीन को कर रखा है कब्जा

ग्राम सभा भगवतीपुर खुठहना बनी चावल की मिल री अराई हल्का लेखपाल के बाद सरकारी जमीन में पाई गई जब भगवतीपुर ग्राम सभा के खुठहना के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश पटेल ने इसका विरोध जताया तो भूमिया वीरेंद्र गुप्ता ने नदी का रिश्तेदार बताकर गांव कई लोग प्रधान सहित के नाम रंगदारी एवं पैसा मांगने के आरोप में गांव के लोगों के ऊपर होलागढ़ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गांव के सीधे साधे किसान तक के के लोगों पुलिस के भाई से मजबूरन अपना घर छोड़ना पड़ा और कुछ लोगों को झूठे मुकदमे में जेल भी जाना पड़ा वीरेंद्र गुप्ता उर्फ पवन गुप्ता अपने आप को नंद गोपाल नंदी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का रिश्तेदार बताता है तीन बीघा ग्राम सभा के जमीन पर जबरन कब्जा कर कर अपनी चावल की एक बड़ी मिल बना रखा है क्या यही है योगी सरकार योगी सरकार में भूमिया का हौसला रहा बुलंद अपने आप को नंद कुमार नदी कैबिनेट मंत्री का नाम बता कर जमीन पर किया है कब्जा और एक बड़ा आशियाना भी सरकारी जमीन पर बनाया है और चावल का मेल भी बनाया है यह जनता की आवाज

Author

Share