पाटीदार के विदाई समारोह पर किया स्वागत

Author

Categories

Share

देवास- पीपलरावां – मंगलवार को नगर के एकमात्र नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक मेनेजर श्री विशाल
पाटीदार का स्थानांतरण अकोदिया मंडी जिला शाजापुर होने पर नगर के मानव सेवा समिति के प्रमुख किशोर सिंदल, गणेश राठौड भैरूलाल राठौड़ के द्वारा श्री विशाल जी पाटीदार की विदाई बेला पर उनका साफा बांधकर श्रीफल एवं मिठाई खिलाकर तथा पुष्प माला पहनाकर उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर नवागत मेनेजर श्री पुरुषोत्तम बरगोलिया, जो हाल ही मे चोबारा धिरा से जो मेनेजर पद पर  पदस्थ हुए उनका भी पुष्पमाला पहना कर  स्वागत किया  । इस अवसर पर  पत्रकार अंबाराम शिंदे, दिव्यांश धाकड़,  एवं बैंक के कर्मचारी गण उपस्थित थे ।

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

Author

Share