Home National दिल्ली में महिलाओं के खाते में कब आएंगे 1000 रुपये प्रति महीने?...

दिल्ली में महिलाओं के खाते में कब आएंगे 1000 रुपये प्रति महीने? सीएम आतिशी ने दिया बड़ा अपडेट

0

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम आतिशी ने दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की शुरुआत की है। इसके तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपये डाले जाएंगे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को शहर की महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान करने वाली ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। सीएम आतिशी ने कहा कि अगले 7 से 10 दिनों में ये योजना शुरू कर दी जाएगी।

दो किस्तों में दी जाएगी ये राशि
उन्होंने कहा कि सरकार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर काम कर रही है। आतिशी ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के अंत से पहले 31 मार्च, 2025 तक महिलाओं को इस योजना के तहत एक या दो किस्तें मिलेंगी।

आगे चलकर सरकार देगी 2100 रुपये प्रति महीने
आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को योजना शुरू करने की घोषणा की थी। केजरीवाल ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी।

महिलाओं का वादा पूरा किया- सीएम आतिशी
सीएम आतिशी ने कहा कि यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के सरकार के वादे को पूरा करती है। उन्होंने कहा, ‘हमने महिलाओं को 1,000 रुपये की सहायता देने का अपना वादा पूरा किया है। विपक्ष द्वारा इस पहल को बाधित करने के सभी प्रयासों के बावजूद हमने इसे सफलतापूर्वक लागू किया है।’

महिलाओं को परिवार के सदस्यों पर निर्भर ना रहना पड़े- आतिशी
आतिशी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना और यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें छोटी-छोटी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए परिवार के सदस्यों पर निर्भर ना रहना पड़े। पात्रता के संबंध में, आतिशी ने बताया कि वर्तमान या पूर्व स्थायी सरकारी कर्मचारी, जो महिलाएं सांसद, विधायक या पार्षद हैं या रही हैं, पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाली महिलाएं और जो पहले से ही किसी भी प्रकार की पेंशन प्राप्त कर रही हैं, वे इस योजना के लाभ के लिए पात्र नहीं होंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version