Home Blog Page 3

जमीन पर सोए, बिना ब्रेक हर दिन 22 घंटे किया काम, ‘पवित्र रिश्ता’ एक्टर संघर्ष के दिन याद कर हुए भावुक

0

टेलीविजन में 25 से ज्यादा सालों का अनुभव रखने वाले हितेन तेजवानी ने अपनी चुनौतियों के बारे में खुलासा किया। उन्होंने 22 घंटे की कड़ी मेहनत, आर्थिक तंगी और अपने स्वस्थ को लेकर खुलकर बात की।मनोरंजन जगत खासकर टेलीविजन में काम करना अक्सर ग्लैमरस माना जाता है, लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी बहुत चुनौतीपूर्ण होती है। एक्टर हितेन तेजवानी, जिन्होंने इस इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा काम किया हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि उनका सफर कितना चुनौतीपूर्ण रहा है। सिद्धार्थ कन्नन के साथ उनके पॉडकास्ट पर खुलकर बात करते हुए हितेन ने अपने घंटों काम करने, शुरुआती सालों में आर्थिक तंगी और अपने परिवार व सहकर्मियों के साथ शेड्यूल मैच करना कितना मुश्किल था। इस बारे में खुलकर बात की।

22 घंटे काम करता था ये टीवी एक्टर
टेलीविजन में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए, हितेन ने कहा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से ही बहुत परिश्रम किया है। उन्होंने याद करते हुए कहा, ‘मैंने इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहते हुए 25 सालों में बहुत मेहनत की है। जब मैंने काम करना शुरू किया तो मैं घर सिर्फ फ्रेश होने के लिए ही जाता था। मैंने कई ड्राइवर रखे और वे सभी भाग गए क्योंकि वे मेरे काम के घंटे नहीं संभाल सकते थे। मैं खुद गाड़ी चलाता था और गाड़ी चलाते समय मुझे बार-बार झपकी आ जाती थी। एक दिन तो मेरी कार डिवाइडर से टकरा भी गई, लेकिन भगवान की कृपा से कुछ नहीं हुआ।’

आर्थिक तंगी पर छलका एक्टर का दर्द
हितेन ने अपने शुरुआती सालों में आई आर्थिक तंगी के बारे में भी बताया। मुख्य भूमिकाएं निभाने के बावजूद, उनकी तनख्वाह ज्यादा नहीं थी। उन्होंने बताया, ‘मुझे सुकन्या के लिए 1000 रुपये प्रतिदिन मिलते थे और हम महीने में 12 दिन शूटिंग करते थे। इसी तरह, कुटुम्ब में काम करते समय मैंने ज्यादा डिमांड नहीं की और मुख्य किरदार होने के बावजूद, मेरी फीस ज्यादा नहीं बढ़ी।’ उन्हें वो पल भी याद आया जब उन्हें पहली बार एक बड़ा चेक मिला था, जो उनके साथ आज भी है। उन्होंने कहा, ‘मैंने 30 दिनों तक 30 तरह की शिफ्ट कीं और मुझे याद है कि मैं खुद चेक लेने गया था। चेक 1 लाख रुपये का था और मुझे बहुत खुशी हुई। मैंने सोचा कि अगर मैं कोई नौकरी करता तो मेरे काम के घंटे आसान होते, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि मुझे उस मुकाम तक पहुंचने के लिए कितना इंतजार करना पड़ता।’

जमीन पर सोकर कटी रात
डबल शिफ्ट की अवधारणा को समझाते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारा शेड्यूल हमेशा सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक का होता था, लेकिन यह हमेशा सुबह 5 बजे तक चलता था और फिर हमारी अगली शिफ्ट कभी-कभी सुबह 7 बजे शुरू होती थी। इसलिए, मैं 22 घंटे काम करता था। कुछ क्रू मेंबर्स जानबूझकर लाइटें बंद कर देते थे ताकि मैं थोड़ी नींद ले सकूं और मैं वहीं सेट के फर्श पर सो जाता था।’

हमारी बहनें जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर..,’ CM मोहन यादव ने बताई स्टार्टअप में महिलाओं की भूमिका, तीन देवियों का भी किया जिक्र

0

भोपाल: ‘बहनों ने कई अलग-अलग सेक्टरों में काम किया है। प्रदेश के 47 फीसदी से ज्यादा स्टार्टअप में महिलाओं की अहम भूमिका है। हमारी बहनें जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बन रही हैं। इसलिए हमने रोजगार परक इंडस्ट्री में महिलाओं को हर महीने 5 हजार रुपये देने का फैसला किया। लाड़ली बहनों के लिए विकास के लिए हमारी सरकार संकल्पित है। यहां रुपये का सवाल नहीं है, सवाल बहनों के सम्मान का है। इस योजना की यात्रा एक हजार रुपये से शुरू हुई थी, अब हम हर महीने 1500 रुपये देंगे। जो महिला रोजगार पाने आएगी उसकी भी मदद की जाएगी।’ यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 26 अक्टूबर को कही। सीएम डॉ. मोहन यादव भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर में आयोजित ‘मध्यप्रदेश एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025’ समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कई महिलाओं और अन्य लोगों को अवॉर्ड प्रदान किए।

कांग्रेस ने बहनों के लिए नहीं खोले दरवाजे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में 62 लाख बहनें 5 लाख से ज्यादा स्व सहायता समूहों के साथ काम कर रही हैं। लखपति बहना योजना के माध्यम से एक लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्त हो रही हैं। कांग्रेस के शासनकाल में बहनों के लिए दरवाजे ही नहीं खोले गए। हमारी सरकार के कार्यकाल में आने वाले भविष्य में 33 फीसदी महिलाएं लोकसभा-विधानसभा में भी प्रवेश करेंगी। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि भोपाल वुमन हब ने ये आयोजन किया। इस समारोह में वे लोग शामिल हैं, जिनमें से किसी को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है, तो कोई पैरा ओलंपिक में बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुका है।

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सपने को किया चकनाचूर, सिडनी में 9 साल बाद किया ये कारनामा

0

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच सिडनी के मैदान पर खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर्स में 236 रन बनाकर सिमट गई, जिसके बाद भारतीय टीम ने इस टारगेट को सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 38.3 ओवर्स में हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा के बल्ले से जहां 121 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली तो वहीं पहले 2 मैचों में खाता भी नहीं खोल सके विराट कोहली भी इस मैच में 74 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब रहे।ऑस्ट्रेलिया के क्लीन स्वीप करने के सपने को किया चकनाचूर
भारतीय टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें तीसरे वनडे को जीत पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने की थी, हालांकि उनके इस सपने को रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया। भारतीय टीम को इस मैच में 237 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देने के साथ पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की, जिसमें गिल 24 रनों की पारी खेलने के बाद जोश हेजलवुड का शिकार बने।

वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने अपनी पहली ही गेंद पर खाता खोलने के साथ सबसे पहले राहत की सांस ली और फिर उसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर कंगारू टीम के गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई भी मौका नहीं दिया। दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी देखने को मिली।

सिडनी में 9 साल बाद जीता वनडे मुकाबला
सिडनी के मैदान पर भारतीय टीम का वनडे में रिकॉर्ड काफी अच्छा नहीं रहा है, जिसमें वह 9 साल के लंबे अंतराल के बाद इस मैदान पर वनडे मैच जीतने में कामयाब हो सके हैं। टीम इंडिया ने इससे पहले पिछली बार साल 2016 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी और उस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से 99 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली थी। अब दोनों टीमों के बीच में इस वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद 29 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

स्टार्टअप और MSME को समर्थन मिलेगा; 17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में PM मोदी ने कही बड़ी बात, जानें और क्या कहा

0

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने आज 17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में नवनियुक्त पदाधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के युवाओं को लेकर बात की है। इतना ही नहीं है, पीएम मोदी ने बताया कि भारत की विदेश नीति भी भारत के युवाओं के हितों पर केंद्रित होता है। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि कुछ देशों के साथ कुछ समझौते किए गए हैं और उन समझौतों से देश में निवेश बढ़ेगा जिससे स्टार्टअप्स और MSME को भी समर्थन मिलेगा। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि रोजगार मेले में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा।रोजगार मेले में PM मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से 17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में कहा, ‘आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। हम भारत की युवा क्षमता को एक बड़ी ताकत मानते हैं। हम हर क्षेत्र में इसी दृष्टिकोण और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारी विदेश नीति भी भारत के युवाओं के हितों पर केंद्रित है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी कूटनीतिक वार्ताएं और वैश्विक समझौता ज्ञापनों में युवा प्रशिक्षण, कौशल विकास और रोज़गार सृजन शामिल हैं।’

भारत और ब्रिटेन के बीच इन क्षेत्रों में निवेश पर बनी सहमति
इस रोजगार मेले में पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हाल ही में, ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारत आए थे। उनकी यात्रा के दौरान, भारत और ब्रिटेन ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, वित्तीय प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। कुछ महीने पहले भारत और ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते से भी नए अवसर पैदा होंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसी तरह, कई यूरोपीय देशों के साथ निवेश साझेदारियां स्थापित की गई हैं। इनसे हज़ारों नए रोज़गार सृजित होने की उम्मीद है। ब्राज़ील, सिंगापुर, कोरिया और कनाडा सहित कई देशों के साथ समझौते किए गए हैं। इनसे निवेश बढ़ेगा। स्टार्टअप्स और MSME को समर्थन मिलेगा। निर्यात बढ़ेगा और युवाओं को वैश्विक परियोजनाओं पर काम करने के नए अवसर मिलेंगे। इससे कई अवसर पैदा होंगे।

IND vs AUS, 2nd ODI Live Score: रोहित शर्मा 73 रन बनाकर आउट, भारत को लगा तीसरा झटका

0

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI सीरीज जारी है। दोनों टीमें आज एडिलेड में दूसरे ODI के लिए आमने-सामने हैं। पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया की कोशिश दूसरे मैच में पलटवार करने पर लगी है। वहीं, मेजबान ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज पर कब्जा करने की हैं। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।

 

ASEAN समिट में शामिल नहीं होंगे PM मोदी, टला मलेशिया दौरा, एस जयशंकर करेंगे प्रतिनिधित्व

0

आसियान शिखर सम्मेलन 26 से 28 अक्टूबर तक कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा। भारत ने मलेशिया को सूचित किया है कि जयशंकर आसियान बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पीएम मोदी के डिजिटल माध्यम से भाग लेने की संभावना है।नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण रविवार से शुरू हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन से संबंधित बैठकों में भाग लेने के लिए मलेशिया नहीं जाएंगे। इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।विदेश मंत्री एस जयशंकर इन बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

भारत ने मलेशिया को दी सूचना
आसियान (दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन) शिखर सम्मेलन 26 से 28 अक्टूबर तक कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा। शिखर सम्मेलन से संबंधित विचार-विमर्श में भारत की भागीदारी के स्तर पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। भारत ने मलेशिया को सूचित किया है कि जयशंकर आसियान बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे।

ट्रंप 26 अक्टूबर को जाएंगे कुआलालंपुर
प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ वर्षों में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया है। मलेशिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ आसियान के कई संवाद साझेदार देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है। ट्रंप 26 अक्टूबर को दो दिवसीय यात्रा पर कुआलालंपुर जाएंगे। आसियान-भारत संवाद संबंध 1992 में एक क्षेत्रीय साझेदारी की स्थापना के साथ शुरू हुए। ये दिसंबर 1995 में पूर्ण संवाद साझेदारी और 2002 में शिखर सम्मेलन स्तर की साझेदारी में परिवर्तित हुए। इन संबंधों को 2012 में रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया गया।

ये हैं आसियान के 10 सदस्य देश-
आसियान के 10 सदस्य देश इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमा और कंबोडिया हैं। सूत्रों ने बताया कि शुरुआती योजना के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की मलेशिया के साथ-साथ कंबोडिया की यात्रा पर भी विचार किया जा रहा था, चूंकि वह मलेशिया नहीं जा रहे हैं, इसलिए कंबोडिया की प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी गई है।

मध्य प्रदेशः सीएम मोहन यादव ने कहा- भगवान श्रीकृष्ण को गोपाल कहना भी गलती, बताया क्यों

0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित ‘गोवर्धन पर्व’ कार्यक्रम में भाग लिया, पूजा-पाठ किया और राज्य के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की।भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर भगवान श्रीकृष्ण के नामों को लेकर नई व्याख्या दी है। राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में गोवर्धन पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि “श्रीकृष्ण का गोपाल नाम भी हम गलती से बोलते हैं, गोपाल कौन जो गाय पाले”।
मोहन यादव ने ‘गोपाल’ नाम की कर दी नई व्याख्या

दरअसल गोवर्धन पर्व के बारे में बताते बताते उन्होंने श्री कृष्ण को पसंद आने वाली दो चीजों के बारे में बात करते हुए कहा कि “भगवान को कोई और नाम से बोलो मत बोलो, जीवन भर दो चीज उनको अत्यंत प्रिय रही गांव की संस्कृति जो जीवन भर अपने सिर पर मोर मुकुट लगाकर उन्होंने जीवन भर गांव के लोगों का सम्मान ग्रामीण जन जीवन का सम्मान करने का काम किया और दूसरा इस प्रकार से वह जीवन भर कोई गोपाल बुलाए तो वह दुनिया की सारी दौलत लुटा दे इतना आनंद आ जाता था। गोपाल भी नाम उनका नाम गलती से हम बोलते हैं, गोपाल कौन जो गाय पाले… वह गोपाल कोई गोपाल उनके उससे थोड़ी जुड़ता है। उन्होंने तो यह पहचान कराई सभी के साथ की हम सब गोपाल है।” कृष्ण को “माखन चोर’ कहने पर जताई थी आपत्ति

इससे पहले भी सीएम डॉक्टर मोहन यादव कृष्ण को माखन चोर कहने पर आपत्ति दर्ज कर चुके हैं। तब उन्होंने कहा था कि उनके समय माखन कंस के घर जाता था। भगवान कृष्ण का आक्रोश था कि कंस हमारा माखन खाकर हम पर अत्याचार कर रहा है। इस आक्रोश को जताने के लिए उन्होंने माता-पिता से लेकर गांव तक बाल ग्वालों की टीम बनाई कि अपना माखन खाओ या मटकी फोड़ दो लेकिन दुश्मन को माखन नहीं पहुंचना चाहिए। उनका यह दृष्टिकोण उनके विद्रोह का प्रतीक था लेकिन अनजाने में इस विद्रोह को हम न जाने क्या-क्या कह देते हैं माखन चोर यह शब्द बोलने में भी खराब लगता है”।

दरअसल मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री उज्जैन से आते हैं जहां पर श्री कृष्ण ने सांदीपनि आश्रम में अपनी शिक्षा पूरी की थी। ऐसे में सीएम यादव लगातार श्रीकृष्ण के जीवन और उनके प्रतीकों की अपनी शैली में व्याख्या करते हुए धार्मिक कार्यक्रमों में नए-नए उदाहरण पेश करते रहे हैं। ऐसे में गोवर्धन पर्व पर दिया गया उनका यह बयान अब एक बार फिर चर्चा में है।

Gold की कीमत और जोरदार बढ़कर नए रिकॉर्ड लेवल पर, चांदी ने भी लगा दिया जंप, एमसीएक्स पर इतने पर है भाव

0

वायदा बाजार में दोनों ही बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी का दौर लगातार जारी है। फ्रेश नई ऊंचाई के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। आशंका है कि आगे भी कीमतों में उछाल जारी रहेगा।सोने की कीमत थम ही नहीं रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने की कीमत बीते सत्र के मुकाबले 1.69 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ फ्रेश नई ऊंचाई 1,32,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। इसी तरह, चांदी की कीमत भी बीते सत्र के मुकाबले 1.26 प्रतिशत की तेज बढ़ोतरी के साथ 1,69,776 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इधर ग्लोबल मार्केट में, सोने की कीमतें साल 2008 के बाद से अपने सर्वश्रेष्ठ साप्ताहिक प्रदर्शन के लिए तैयार दिखाई दे रही हैं, क्योंकि अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव और अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीदों के चलते सोने की कीमतों में तेजी को बढ़ावा मिल रहा है।बड़े महानगरों में आज सोने का हाजिर भाव
goodreturns की खबर के मुताबिक, दिल्ली में आज सोने की कीमत 24 कैरेट सोने के लिए ₹13,292 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹12,185 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए ₹9,722 प्रति ग्राम है।
आज मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹13,277 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹12,170 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹9,958 प्रति ग्राम है।
कोलकाता में आज सोने की कीमत 24 कैरेट सोने के लिए ₹13,277 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹12,170 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) के लिए ₹9,958 प्रति ग्राम है।
चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट सोने के लिए ₹13,309 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹12,200 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए ₹10,100 प्रति ग्राम है।
ग्लोबल मार्केट में 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है सोना
पीटीआई की खबर के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी, निरंतर भू-राजनीतिक तनाव और मजबूत एशियाई मांग के चलते सोने की कीमतों में तेजी का रुख जारी रहने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने की कीमतें जल्द ही 4,500 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच सकती हैं।

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस साल अब तक चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है। मजबूत औद्योगिक मांग और बढ़ते आपूर्ति घाटे के कारण चांदी की कीमतें लगभग 75 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का अनुमान है। 2025 में सोने की कीमतों में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे सोने का भाव 4,000 डॉलर प्रति औंस के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गया है। इस वर्ष सोने ने 35 से अधिक बार रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छुआ है, जो इसकी मजबूती का संकेत है।

CM मोहन यादव का ऐलान, ओरछा में हो रहा दिव्य और भव्य श्रीराम राजा लोक का निर्माण

0

CM मोहन यादव ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश ओरछा सहित 18 लोकों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने ये भी बताया है कि निवाड़ी प्रदेश का दूसरा जिला है जहां हर घर नल से जल पहुंच रहा है।भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि श्रीराम का नाम ही काफी है। यथा नाम तथा गुण। राम अपने गुणों से, अपने आचरण से, अपनी पितृभक्ति से और प्रजाजन का पालनहार बनकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम बने। ओरछावासी बड़े ही भाग्यशाली हैं कि भगवान श्रीराम ने अपने दरबार के लिए ओरछा को चुना। ओरछा के लोगों को हर दिन अवधपति श्रीराम राजा सरकार के दरबार दर्शन का पुण्य मिलता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को निवाड़ी जिले के ओरछा में श्रीराम राजा लोक के दूसरे चरण के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन सहित अन्य‍ विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर श्रीराम राजा लोक में दूसरे चरण के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ओरछा के प्रमुख मंदिर पहुंचकर श्रीराम राजा सरकार के दरबार में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने श्रीराम राजा लोक के भव्य निर्माण के लिए पहले चरण में मंजूर एवं वर्तमान में निर्माणाधीन कार्यों का मौके पर जाकर अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ओरछा के साथ चित्रकूट में भी करीब 2200 करोड़ रूपए के निर्माण कार्य चल रहे हैं। श्रीराम वन गमन पथ और श्रीकृष्ण के लीला स्थलों को तीर्थ क्षेत्र बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने राशि मंजूर कर दी है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश इलेक्ट्रानिक विकास निगम एवं एक एनजीओ के बीच करार की प्रक्रिया पूरी होने पर संस्था को लेटर ऑफ अवार्ड भी प्रदान किया।

निवाड़ी को नगर पालिका परिषद का दर्जा शीघ्र
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवाड़ी शहर को ‘नगर पालिका परिषद’ का दर्जा देने के लिए जल्द ही परीक्षण कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ओरछा को धार्मिक पर्यटन सहित एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकॉप्टर सेवाओं से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए एयर स्ट्रीप बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने नेंदुआ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन कर नया अस्पताल बनाने की घोषणा की। साथ ही क्षेत्रीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए नए सड़क मार्गों के निर्माण की भी घोषणा की गई।
332 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अयोध्या और ओरछा का 500 साल से अधिक पुराना नाता है। ओरछा के बुंदेला शासक मधुकर शाह की महारानी कुंवरि गणेश जो भगवान श्रीराम की उपासक थीं, 16वीं शताब्दी में भगवान श्रीराम को अयोध्या से लेकर ओरछा आई थीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ओरछा में जिस रूप में श्रीराम राजा पूजे जाते हैं, वैसे कहीं और नहीं पूजे जाते। उन्होंने ओरछा के विषय में बताया कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अपना दिन ओरछा में ही बिताते हैं, केवल शयन करने के लिए ही अयोध्या जाते हैं। उन्होंने कहा‍कि आज निवाड़ी जिले को 332.85 करोड़ रुपए की लागत के 21 से अधिक विकास कार्यों की सौगात मिली है। क्षेत्रवासियों को नया सांदीपनि विद्यालय और नया शासकीय महाविद्यालय भी आज मिला है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रभु श्रीराम की अनंत कृपा से हम ओरछा में एक दिव्य और भव्य श्रीराम राजा लोक का निर्माण कर रहे हैं। आज श्रीराम राजा लोक निर्माण के पहले चरण के 130 करोड़ रुपए की लागत वाले विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज ही श्रीराम राजा लोक के दूसरे चरण के लगभग 125 करोड़ रूपए की लागत वाले दूसरे चरण के निर्माण कार्यों की आधारशिला भी रखी जा रही है। साथ ही यहां के ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण एवं पुरातात्विक परिसर का भूमिपूजन भी किया जा रहा है।

देशी-विदेशी पयर्टकों को मिलेगी सुविधा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा‍ कि श्रीराम राजा लोक के पहले चरण में लगभग 5.50 करोड़ रूपए की लागत से तैयार 103 नवीन दुकानों एवं प्लाज़ा का लोकार्पण भी आज ही किया जा रहा है। यह विकास कार्य ओरछा आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की सुविधाओं में और अधिक इजाफा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ओरछा में श्रीराम राजा लोक के निर्माण के दोनों चरणों सहित सात विभिन्न प्रकार की विकास परियोजनाओं पर करीब 239 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के कई निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। यह सभी कार्य श्रीराम राजा सरकार के चरणों में अर्पित हैं।

हर घर में नल से जल पहुंच रहा- CM मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि निवाड़ी प्रदेश का दूसरा जिला जहां हर घर में नल से जल इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट की स्थापना होगी। प्रदेश का दूसरा ऐसा जिला है, जहां हर घर में नल से जल पहुंच रहा है। निवाड़ी केन-बेतवा परियोजना से भी लाभान्वित होने जा रहा है। इससे संपूर्ण क्षेत्र को भरपूर लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्रीराम राजा लोक के निर्माण से ओरछा में धार्मिक एवं पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण होगा। क्षेत्र का विकास होगा, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि लाड़पुरा खास एवं राधापुर ग्राम की महिलाओं द्वारा संचालित होम-स्टे मध्यप्रदेश में पहले एवं दूसरे स्थान पर रहे हैं। इस वर्ष चंदपुरा तथा जमुनियां खास में एक दर्जन नए होमस्टे प्रारंभ किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया‍कि निवाड़ी औद्योगिक विकास में भी आगे आ रहा है। जिले के पृथ्वीपुर में पेसिफिक इंडस्ट्री मेटल लिमिटेड द्वारा 3200 करोड़ रूपए की लागत से करीब 300 हेक्टेयर भूमि में ‘इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट’ की स्थापना की जा रही है। इससे बड़ी संख्या में जिले के युवाओं को ही रोजगार मिलेगा।

इंदौर में 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया फिनाइल, मची अफरा-तफरी; क्या है घटना की असली वजह?

0

इंदौर के थाना पंढरीनाथ क्षेत्र के नंदलालपुरा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब लगभग 22 किन्नरों ने एक बंद कमरे में फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाकर जारी किया। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने कमरे का दरवाजा खुलवाया और सभी किन्नरों को तत्काल उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, किन्नरों के आपसी विवाद के बाद एक गुट ने सामूहिक रूप से फिनाइल पीने का कदम उठाया। नंदलालपुरा में किन्नर के 2 गुटों में लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा है। यहां सपना गुरु का एक गुट है और दूसरा गुट सीमा व पायल गुरु का है। दोनों के बीच अक्सर विवाद होते हैं। मंगलवार को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी भी इंदौर आई थीं और विवाद को लेकर अफसरों से मुलाकात भी की थी। कई दिनों से चल रहे आ रहे किन्नरों के इस विवाद में पहले भी SIT गठित हो चुकी है लेकिन जांच पूरी नहीं हो पाई।

नंदलालपुरा चौराहे पर किया चक्काजाम
बुधवार रात किन्नरों का एक गुट अपने डेरो से नीचे उतरा और हंगामा करने लगा। इसके बाद एक साथ फिनाइल पी लिया। फिनाइल पीने के बाद एक गुट से जुड़े किन्नरों ने नंदलालपुरा चौराहे पर चक्काजाम भी किया। इस दौरान मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। किन्नर काफी देर तक हंगामा करते रहे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझा कर चक्काजाम खुलवाया।